Breaking News

कुशीनगर में वायरल फीवर के रोगियों की संख्या 300 पर पहुची


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में संक्रामक बीमारियों के मरीज बढ़ने लगी हैं। विभिन्न बीमारियों के मरीजों में सर्वाधिक 300 रोगी वायरल फीवर के हैं। वही सौ से डेढ़ सौ मरीज संक्रामक बीमारी के हैं।

कुशीनगर जिला सयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक 19 रोगी इमरजेंसी में भर्ती हुए। इनमें 3 उल्टी व 3 पेट के रोगी भर्ती भी शामिल हैं। यही हाल जनरल वार्ड में रहा है।

 यहां भर्ती 2 वर्षीय मुस्ताक पुत्र मैनुद्दीन निवासी दुबौली, 9 माह का आकाश पुत्र राजेश निवासी शिवपुर बुजुर्ग, 2 वर्ष का शम्भू पुत्र सुदामा निवासी जंगल चैरसिया, 5 वर्षीय संध्या पुत्री बब्बन नरहवा व डेढ़ वर्षीय सगीर आलम पुत्र इजहार निवासी मिश्रौली के परिजनों ने बताया कि पिछले दो व तीन दिनों से यहां बच्चों को भर्ती करा इलाज कराया जा रहा है। लेकिन यहां दवाएं कम बाहर से अधिक खरीदना पड़ रहा है।
 
वही मौसम के बदलते रूख से अब एइएस के संभावित रोगी भी जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती होने शुरू हो गए। सोमवार को गांव बसहिया निवासी अफजल पुत्र सिराज, मोहित पुत्र आशुतोष निवासी पटखौली,सूरज पुत्र नन्द किशोर तुलसीनगर, दानिश पुत्र सफउल्लाह नरसर को इमरजेन्सी में भर्ती किया गया।
 
इस सम्बन्ध में सीएमएस डा.जमील अंसारी ने बताया कि वायरल फीवर व संक्रामक बीमारी के रोगियों में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस के संभावित बच्चों को यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR