Breaking News

कुशीनगर में दुर्लभ प्रजाती के बारह सींगा की मौत


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मदनपूर रेज से भटक कर आये एकदुर्लभ प्रजाति के बारह सींगा के मौत का मामला सामने आया है।
 
कुशीनगर सीमा के सटे मदनपर जंगल वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से अच्छादित है इस जंगल से भटककर रामकोला थाना क्षेत्र के बड़हरा बाबू गांव के जमुनी पटटी में एक बारहसिंगा आ गया था। जिसे रविवार को कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया।
 

जानकारी के अनुसार रविवार दिन के लगभग साढ़े दस बजे जैसे ही कुत्तों की नजर इस पर पड़ी, कुत्तों ने उसे दौड़ा दिया।  


अपनी जान बचाकर भागते समय बारहसिंगा नहर में गिर पड़ा, लेकिन इधर कुत्तों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे बुरी तरह से नोच डाला।
 
गांव के ग्रामीणों जब तक इसे कुत्तों से बचाया तब तक वहुत देर हो चकी थी। वह वूरी तरह घायल हो चूका था। इसके बाद ग्रामिणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। तकरीबन तीन घंटे बाद समीप की पौधशाला के तीन माली गांव में पहुंचे ।
 
वाहन का इंतजाम करके उसे शाम तकरीबन पांच बजे रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही बारहसिंगा ने दम तोड़ दिया। उसका शव चंदरपुर गांव की पौधशाला में दफना दिया गया। मदनपूर रेज से भटक कर आने वाले दो वारहसिंहों की कुशीनगर जनपद में मौत हो चूकी है।
 
इस सम्बन्ध में जिला सम्भागीय वनाधिकारी ने बताया कि मृत बारहसींगा के शव को दफना दिया गया है। यह दुर्लभ प्रजाती का था।   

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR