Breaking News

शौचालय के अभाव में ससुराल नही जायेगी कुशीनगर की एक और युवती


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीगनर में एक और युवती ने शौचालय न होने के कारण अपने ससुराल जाने से इनकार कर दिया है। दुरागमन के बाद वह अपने ससुराल में मात्र दो हफ्ते रही और अपने मायके चली आयी।
कुशीनगर का यह दुसरा मामला है जब एक वहु ने शौचालय के अभाव में ससुराल जाने से इनकार कर दिया। दो साल से मायके में रह रही रंजना ने मन बनाया है किजब तक शौचालय नहीं बनेगा तब तक वह अपने मायके में ही रहेगी।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया के पिपराखुर्द गांव की निवासी रंजना की शादी वर्ष 2007 में चकचिंतामणि गांव के संतोष नामक एक युवक से हुई थी। वर्ष 2010 में जब दुरागमन कराकर रंजना अपने ससुराल गई तो उसके सामने कई दिक्कतें थीं।
रंजना के अनुसार कि ससुराल में रहने के लिए न तो घर था न ही शौचालय। करीब 15 दिन तक ससुराल में रहने के बाद रंजना अपने मायके चली आयी। तभी से वह अपने मायके में है। संतोष और सास शुभावती ही घर पर रहती हैं, उसके श्वसुर नही है। 12वीं तक पढ़ीं रंजना का कहना है कि जब तक घर में शौचालय नहीं बनेगा वह ससुराल नहीं जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR