भगवान बुद्ध के इतिहास की चित्र प्रर्दशनी कुशीनगर में
2556 वीं त्रिविध पावनी जयन्ती पर आयोजित चित्र प्रर्दशनी
इसके बारे में बताते हुए थाई मन्दिर के प्रबन्ध अंविकेश तिवारी ने बताया कि कुशीनगर राजकीय बौद्ध संग्रहालय में भगवान बुद्ध से जुड़े तामम चित्रों प्रर्दशनी आयोजित है।
इस प्रर्दशनी में भगवान बुद्ध के जन्म से पूर्व स्वर्ग के देवताओं द्वारा उनके बुद्ध रूप में अवतरित होने के अनुरोध, महामाया का स्वप्न,लुम्बनी में सिद्धार्थ का जन्म, महामाया का निधन, आसित मुनि की भविष्य बाणी, राजकुमार के रूप में जीवन , विवाह,महा भिनिष्क्रमण, मार का आक्रमणसुजाता द्वारा चीर दान, धम्म प्रचार,कपिलवस्तु पुनरागमन, स्वर्ग से लौटने, निवार्ण की भविष्यवाणी, अन्तिम संस्कार , अस्थि वितरण, व स्तुप आदि में दृश्य परिर्वतन के दृश्य प्रदर्शित है। बुद्ध जयन्ती पर आयोजित यह प्रदर्शनी 19 मई तक लगेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR