Breaking News

अज्ञात बीमारी से 48 घण्टे में कुशीनगर के दो मुसहरो की गयी जान

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अज्ञात बीमारी से 48 घण्टों में एक ही गांव में दो मुसहरों की मौत हो गयी है। ये मुम्बई कमाने गये थे जहां एक अज्ञात बीमारी से ग्रसित हो गये और बापस घर चले आये। यहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी । हलाकि इस बीमारी से कई पीडि़त हैं।

यह मामला कुशीनगर के तमकुही राज तहसील के जवही मलाही गांव है बताया जा रहा है कि लगभग 3 दर्जन मुसहर जाति के लोग एक माह पूर्व मजदूरी करने मुम्बई गये थे। जहा इस बीमारी ने इन्हे अपने चपेट मे ले लिया इलाज कराने के बाद बीमारी न हुयी तो ये भागे-भागे घर चले आये।
मुम्बई से आने के बाद बीमारी से ग्रसित उक्त गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र 30 वर्ष को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ अस्पताल मे परिजनों ने भर्ती कराया, जहा इलाज के दौरान शनिवार को प्रातः उसकी मौत हो गयी। वही दुसरी तरफ इसी गाँव के रोशन पुत्र मोटर उम्र 20 वर्ष भी इसी बीमारी से ग्रसित था। जिसकी पड़ोसी प्रदेश बिहार के गोपाल गंज में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
स्थिति यह है कि मुन्ना पुत्र सीताराम, जटा पुत्र बद्धू, श्रवण पुत्र छठ्ठू, उमेश पुत्र हरिहर, धनई पुत्र बुन्देला ,रामानन्द पुत्र श्रवण, विरेन्दरी पुत्र मुनेसर ,पप्पू पुत्र राम चंद्र,चैधरी पुत्र विक्रम सहित एक दर्जन मुसहर इस बीमारी से पीडि़त है।

मुसहरों के मौत की खबर पर गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ईश्वर चंद्र वर्नवाल, तहसीलदार ऋषिकेश द्विवेदी मौके पर पीडि़त परिवार को ढ़ाढ़स बधाया एवं बीस, बीस हजार रुपये सहयोग राशि शासन के तरफ से मुहैया कराया । ग्राम प्रधान रूदल प्रसाद यादव ने भी एक-एक हजार रुपये दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR