भारत की जमीन पर पाकिस्तान का दावा, 17 मई को फिर होगी बातचीत
बीते साल मई में दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर हुई आखिरी दौर की बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने यह नया दावा किया। इस दावे के पक्ष में दलील दी गई कि 2007 में किए गए एक संयुक्त सर्वे में पता चला कि सर क्रीक करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पूरब की ओर बढ़ गया है। सर्वे में यह भी पता चला कि पुराने नक्शे के मुताबिक जमीन का वह टुकड़ा जो सर क्रीक को पीर सनाई क्रीक से अलग करता है, वह धीरे-धीरे खत्म हो गया है। इस परिणाम हुआ कि सर क्रीक और पीर सनाई के मुहाने करीब-करीब जुड़ गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि यह विवाद कच्छ के रण में 96 किलोमीटर लंबे मुहाने को लेकर है जो भारत के गुजरात को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अलग करता है। सर क्रीक विवाद को लेकर 5 साल पहले हुई बातचीत में दोनों देशों के बीच विवाद के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई थी।
इसको लेकर पिछले साल की बातचीत मुंबई हमले के बाद करीब दो सालों बाद फिर से शुरू हुई द्विपक्षीय बातचीत प्रक्रिया के तहत की गई। सर्वे के बाद यह पहली बातचीत थी। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के दावे का तुरंत विरोध किया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान के दावे से भारतीय नावों के लिए पीर सनाई क्रीक तक पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा। यह इलाका भारत के लिए बेहद अहम है। नौसेना भी इस इलाके का बखूबी इस्तेमाल करती है।(ऐजेन्सी)
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR