कुशीनगर के 294 गांव में होगी शहरी सुविधा
कसाडा काम करने के लिए तैयार बना ली गयी योजना
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के 294 गांवों के दिन लौटने वाले है। अब ये गांव भी पूरी तरह शहरी रूप रेखा में नजर आयेगे। इसके लिए योजना बना ली गयी है। अतिशीघ्र काम शुरू हो जायेगा।
मंडलायुक्त ने बताया कि इन गांवों में खेल का मैदान, पार्क, अस्पताल, स्कूल और अन्य सुविधाओं का विकास होगा, उनके मालिक किसानों से एक महीने के अंदर आपत्ति मांगकर उनका निस्तारण कराया जाएगा।
यही नही विलुप्तप्राय हो चुकी हिरण्यावती नदी का भी पुनरुद्धार होगा। कमिश्नर के मुताबिक भगवान बुद्ध से जुड़ी इस पवित्र नदी के 09 किलोमीटर के हिस्से को झील के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव है। इसके तहत नदी की साफ-सफाई कराई जाएगी तथा प्रत्येक तीन किलोमीटर पर एक तालाब बनाकर इसमें जलसंचय की व्यवस्था होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR