Breaking News

यू़पी के बिजली से रोशन हैं बिहार के गांव



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश बड़ा ही उदार है। आज भले ही प्रदेश के कई गांव अन्धेरे में है। लेकिन विहार के दो गांव युपी की विजली से रोशन है।
 
उत्तर प्रदेश की उदारता कुशीनगर व विहार सीमा पर देखने को मिली जहां दो गांव युपी की विजली से रोशन है। विद्युत विभाग ने बिहार में निवास रने बाले इन गांवों के लोगों को बायदा अपना उपभोक्ता बनाया है।
 
ये दो गांव कुशीनगर के पूर्वी दक्षिणी सीमा पर व विहार में बसे कटया प्रखंड के सुकसेनवा तथा पांडेय पट्टी है। 


कुशीनगर की सीमा से सटे इन दोनों गांवों को उत्तर प्रदेश का विद्युत विभाग लगातार कई वर्षों से विद्युत आपूर्ति कर रहा है।
 


एक तरफ विभागीय नियमों के अनुसार, केबिल द्वारा चालीस मीटर से अधिक दूरी तक विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकती लेकिन बिहार प्रांत के गोपालगंज जनपद के सुकसेनवा और पांडेय पट्टी गांव को विद्युत आपूर्ति करने के लिए इस नियम को भी ताक पर रख दिया है।
 
तकरीबन पांच सौ मीटर तक केबिल खींच कर इन दोनों गांवों को रोशन किया जा रहा है। इसलिए एक तरफ जहां कुशीनगर जनपद के हिस्से की बिजली बिहार में चली जा रही है वहीं भारी राजस्व की क्षति भी विभाग को उठानी पड़ रही है।
 
इस संबंध में अवर अभियंता मनोज कुमार से पूछा गया तो उनका जवाब था, पता नहीं है, पता कराकर कार्रवाई करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR