Breaking News

कुशीनगर एयर पोर्ट के लिए अतिरिक्त भूमि का सर्वे पूरा


कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर को हवाई मार्ग से जोड़ने वाले  बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रस्तावित अतिरिक्त भूमि का सर्वे कार्य बुधवार को पूरा हो गया।

जानकारी के अनुसार कार्यदायी संस्था कंसल्टेंट आई एलएफएस के अभियंता ए के श्रीवास्तव व उप पर्यटन आयुक्त पीके सिंह के संयुक्त नेतृत्व में हुए सर्वे में जमीन का मौके से मुआयना किया गया। ऐयर पोर्ट निमार्ण को लेकर आयी तेजी ने स्पष्ट कर दिया है कि शासन का एयरपोर्ट निमार्ण को लकर सख्त हो गया है।

ज्ञातव्य हो कि विगत 12 जून को कमिश्नर जेपी गुप्त ने पथिक निवास में इस बाबत अफसरों की बैठक में एयर पोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया था। उन्होंने क्षेत्र के नकइनी, परसौनी, पतया, भलुहीं मदारी पट्टी आदि गांवों की 10 से 15 एकड़ जमीन अधिग्रहण प्रस्ताव की बात बतायी। इसी क्रम में सर्वे कार्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR