Breaking News

बैंक मैनेजर को रिश्वत के साथ रंगें हाथ सीबीआई ने किया गिरफ्तार


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सीबीआई टीम ने एक बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया। शाखा प्रबन्धक किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने को लेकर  रिश्वत ले रहे थे।

कुशीनगर के छितौनी नगर स्थित पूर्वाचल ग्रामीण बैंक के बैंक मैनेजर को 5300 रुपये घूस लेते समय सीबीआई टीम ने रंगे हाथ गुरुवार को पकड़ लिया। मैनेजर के साथ कैशियर और एक दलाल को भी पुलिस साथ लेकर गई। 

बताते चले कि हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी निजामुदीन अंसारी बैंक से 59 हजार रुपये के केसीसी बनवाने के लिए बैंक दलाल के माध्यम से शाखा प्रबंधक आरबी राव से मिले तो 10 प्रतिशत घूस के रूप में मांग की गई।

इसकी शिकायत अंसारी द्वारा सीधे सीबीआइ से की गई थी। इंस्पेक्टर ओंकार सिंह की अगुवाई में पहुंची 6 सदस्यीय टीम ने मैनेजर को 5300 रुपये घूस लेते समय धर दबोचा। मैनेजर के साथ कैशियर रजत और दलाल मंजीत ऊर्फ डब्बू को गिरफ्त में ले लिया। तीनों को सीबीआई अपने साथ लखनऊ ले गई जहां शुक्रवार को सुबह उन्हें सीबीआइ अदालत में पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR