Breaking News

विदेश यात्रा के बाद पहले कार्य दिवस में 48 अधिकारियों पर गिरी गाज





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विदेश यात्रा के बाद पहले कार्य दिवस को ही जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने कार्यो में लापरवाही व कर्तव्यों के प्रति उदासीनता को लेकर 48 जिला पूर्ति अधिकारी समेत 48 अफसरों का वेतन रोक दिया है। 

बताते चले कि दो माह के बाद प्रशिक्षण से लौट जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने सोमवार को पहली बैठक की जिसमें जनता दर्शन में आए मामलों का अवलोकन किया। प्राप्त शिकायतों की बाबत रिमाइण्डर प्राप्ति के बाद भी निस्तारण में उदासीनता पर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला वन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, उपजिलाधिकारी पडरौना, कसया, हाटा व तमकुहीराज, तहसीलदार पडरौना, नायब तहसीलदार पडरौना, कसया, सहायक बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, अधिशासी अभियंता जल निगम, खंड विकास अधिकारी मोतीचक, खड्डा, कप्तानगंज, पडरौना, विशुनपुरा, हाटा, तमकुहीराज, सेवरही, दुदही, नेबुआ नौरगिया, रामकोला, फाजिलनगर, सुकरौली व कसया, प्राचार्य डायट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कप्तानगंज व कसया, एपीओ डूडा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत समेत 48 अफसरों का वेतन संर्दभों के लंबित रहने तक रोक दिया है। एक बार फिर से जिलाधिकारी के इस आदेश से हड़कम्प मच गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR