Breaking News

सुरक्षा के लिए कुशीनगर में अतिशीघ्र होगी महिला पर्यटक पुलिस


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अतिशीघ्र बौद्धस्थली हेतु कुशीनगर में महिला पर्यटक पुलिस की तैनाती कर शासन ने महिला पर्यटकों की असुरक्षा एवं कठिनाईयों को दूर करने की योजना बनायी है। 

ज्ञातव्य हो कि बौद्ध परिनिवार्ण स्थली कुशरीनगर हेतु 13 पर्यटक पुलिस की नियुक्ति सितंबर 2012 में हुई थी। जिसमें सभी पर्यटक पुलिस पुरूष है। ऐसे में महिलाओं को तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही हमेशा असुरक्षा की भावना बनी रही है। ऐसे में महिला पर्यटक पुलिस की तैनाती यहा अनिवार्य हो गयी थी। 

जिसको लेकर शासन ने ऐसा निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में उपनिदेशक पर्यटन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि  पर्यटन प्रणाली को दुरूस्त करने के लिए अगामी पर्यटन मौसम के पूर्व ही महिला पर्यटक पुलिस की तैनाती टीएफएसओ के तहत कुशीनगर में कर दी जायेगी।


उन्होंने पर्यटक पुलिस की कार्य प्रणाली को चुस्त दुरूस्त करने के लिए पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा हो वे उसकी सहायता करना उनकी जिम्मेदारी है ऐसे में यदि कानून व्यवस्था की समस्या आती है तो वे जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उसका समाधान करायें। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR