Breaking News

बकाया गन्ना मुल्य भुगतान हेतु कुशीनगर में कांग्रेसियों का आन्दोलन

चीनी मिल
कुशीनगर । गन्ना किसानों के गन्ना मुल्य भुगतान हेतु मिल प्रबन्धन द्वारा 80 प्रतिशत भुगतान की बात को लेकर एक बड़ा आन्दोलन क्रांगेसी नेता शुरू करने वाले है। जिसका मुख्य केन्द्र सेवरही चीनी मिल बनायी गयी है।
ज्ञातव्य हो कि बर्तमान पेराई सत्र में 15 हजार 99 लाख रूपया कुशीनगर के अन्र्तगत कार्यरत चीनी मिलों का एक मार्च 13 तक गन्ना मुल्य बकाया है। जिसमें सबसे कम भुगतान का प्रतिशत सेवरही चीनी मिल का है। ढ़ाढ़ा बुजूर्ग चीनी मिल पर 4500.06 लाख, सेवरही चीनी मिल का 3703.71 लाख रूपया, रामकोला पी. का 4141.053 लाख रूपया, कप्तान गंज चीनी मिल का 1727.09 लाख, खड्डा चीनी मिल का 1026.97 लाख रूपया गन्ना मुल्या बकाया है। किसान दौड़ते-दौड़ते थक चूके है।

सेवरही चीनी मिल पर 39 करोड़ 53 लाख रूपया बर्तमान पेराई सत्र का गन्ना मुल्य भुगतान बाकी है जिसमें सत्ता पक्ष के इशारे पर मिल प्रबन्धन द्वारा सौतेला व्यवहार करते हुए 80 प्रतिशत गन्ना मुल्य भुगतान की बात की जा रही है। जो गन्ना किसानों के साथ बहुत बड़ा घोखा है।

इस सम्बन्ध में कांग्रेसी नेताओं की बैठक हुयी जिसका नेतृत्व कांग्रेसी विधायक अजय कुमार लल्लू ने किया। जिसमें मिल प्रबन्धन को चेतावनी दी गयी कि अगर दो दिन के अन्दर बकाया गन्ना मुल्य का भुगतान नही किया गया तों कांग्रेसी चूप नही बैठेगे। साथ ही एक बड़े आन्दोलन के साथ बकाये गन्ना मुल्य की बसूली की जायेगी।
इस वावत युवा कांग्रेसी नेता कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा पडरोना डाक बंगले पर कांग्रसियों की बैठक करके आन्दोलन को सफल बनाने की रणनीति बना ली है। जिसमें एक हजार कार्यकर्ता चीनी मिल सेवरही के प्रबन्धन के खिलाफ विधायक अजय कुमार लल्लु द्वारा किये जाने वाले आन्दोलन में शरीक होगें
इस सम्बन्ध में कुशीनगर जिला कांग्रेस (ई) के मीडिया प्रभारी समशेर मल्ल ने बताया कि सभी मिल पर किसानों के बकाया गन्ना मुल्य भुगतान के लिए आन्दोलन सामयिक सावित होगा। जिसकों मजबूती के साथ कांग्रेस लड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR