Breaking News

पलटे ट्रक ने खोला पशु तस्करी की पोल, एक पशु मरा कई घायल


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करों की एक ट्रक पलट जाने से एक बैल की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर बैल घायल हो गये है। जिसमें तीन की हालत गम्भीर है। इस घटना ने पशु तस्करी की पोल खुल गयी है।

कुशीनगर में आये दिन घट रही घटनाओं में पशु तस्करी की घटनाओं सर्वाधिक सामने आ रही है। पशु तस्करी का यह मामला तुर्कपट्टी थाने के पिपरा रज्जब के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहिया ब्लास्ट होने से सड़क पर फर्राटा भर रहा ट्रक पलट जाने पर प्रकाश में आया। हालाकिं मुकामी पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध पशु कू्ररता अधिनियम व गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन स्वामी की तलाश शुरू कर दी है।

बताते चले कि यूपी 36-9295 ट्रक पर 20 से 25 की संख्या में पशुओं को लादकर उप्र से बिहार की तरफ ले जाया जा रहा था कि इसी बीच उक्त स्थान पर टायर ब्लास्ट कर गया और ट्रक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया।

इस संबंध में मधुरिया चैकी इंचार्ज बृजेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि पशु तस्करी से जड़ा मामला प्रतीत होता है। वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR