Breaking News

एसवीएम पीजी कालेज के छात्र परीक्षा शुल्क को लेकर आन्दोलन के मुड में

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एसवीएम पीजी कालेज फाजिलनगर में छात्र-छात्राओं का परीक्षा शुल्क दुबारा जमा कराये जाने की महाविद्यालय प्रशासन की सूचना से नाराज छात्र-छात्राओं ने निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष राजन शुक्ला के नेतृत्व मे महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। बाद मे कार्यवाहक प्राचार्य व थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी के परीक्षा फार्म सबमिट किये जाने के आश्वासन पर धरना स्थगित हुआ।
महाविद्यालय मे वर्षो से संविदा पर कार्यरत लिपिक द्वारा परीक्षा शुल्क जमा किया जाता रहा है। इस वर्ष उक्त कर्मी छात्र-छात्राओं का लगभग बीस लाख रुपये परीक्षा शुल्क लेकर फरार होने की जानकारी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा देते हुए पुनः परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा शुल्क जमा करने को कहा गया। इसकी जानकारी होते ही गुरुवार को दिन के दस बजे निर्वतमान छात्र संघ अध्यक्ष राजन शुक्ला व छात्र नेता विकास कुमार सिंह के नेेेेेेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं कालेज परिसर में पहुंच कर धरना पर बैठ गये और पूरे प्रकरण मंे महाविद्यालय प्रशासन को दोषी बताते हुए दुवारा परीक्षा शुल्क जमा किये जाने का विरोध करने लगे।
छात्र छात्राओ का कहना था कि महाविद्यालय द्वारा नियुक्त व्यक्ति को ही हम लोगो ने शुल्क दिया है तो फिर दुवारा शुल्क क्यो दे? लगभग तीन घंटे चला धरना प्रदर्शन कार्यवाहक प्राचार्य डा. ब्रह्मदेव तथा प्रभारी थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी संजय मिश्र के इस आश्वासन के कि सभी छात्र छात्राओ का परीक्षा फार्म कल महाविद्यालय द्वारा सबमिट करा दिया जायेगा तथा विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क जमा करने का अन्तिम तिथि सात फरवरी तक का है प्राचार्य दो फरवरी को महाविद्यालय मे रहेगें और शुल्क के सम्बन्ध मे उसी दिन वार्ता होगी। इस आश्वासन के बाद छात्रों ने दो फरवरी तक के लिए अपना धरना स्थगित कर दिया। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नही किये जाने पर पुनः दो फरवरी से विशाल धरना किया जायेगा। इस दौरान प्रफुल्ल राय, जहांगीर अंसारी, संदीप सिंह, दुर्गेश गौंड़, एकलाक अंसारी,नसीम अंसारी, अब्दुलहक, सुनील कुशवाहा, वसीम अंसारी, अशोक यादव, जायदा खातून, प्रियंका सिंह, शमा परवीन, पूजा यादव, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR