Breaking News

धम्म मय हुआ कुशीनगर शुरू हुआ अखण्ड पाठ


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में छांता जी जेडी (समृद्ध चैत्य) महासत्तीपट्ठान का अखण्ड पाठ मंगलवार को समारोह पूर्वक प्रारंभ हो गया। जिसका समापन महासत्तीपट्ठान पाठ के साथ ही 20 फरवरी को होगा।
भिक्षु इंदीय के निर्देशन में चल रहे शिविर में 17 अनागारिक तथा 52 श्रामणेर बौद्ध धर्म का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में पूर्वांचल के लगभग सभी जनपदों के प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। चैत्य के शीर्ष पर स्वर्ण छतरी स्थापित करने के अवसर पर प्रारंभ हुआ यह त्रिदिवसीय पाठ प्रति वर्ष 17 से 20 फरवरी तक चलता है।
बोधगया में भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद इस पाठ को किया था। इससे क्षेत्र में सुख समृद्धि के साथ-साथ विश्व में शांति स्थापना में मदद मिलती है। पाठ में म्यांमार, लुंबिनी, मगध विश्वविद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि के बौद्ध दर्शन में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी शामिल हैं।
इस अवसर पर भंते नंदिका, भंते शोभना, भंते नंदरतन, भदंत आर्यपुत्र अंगुलीमाल, भिक्षु इंदीय, भंते आलोक, भंते अशोक, भंते सूर्या, दौ ता तिन, रामनगीना, कमलेश शर्मा, पन्नालाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR