Breaking News

न्यायिक प्रक्रिया को लेकर कुशीनगर में अधिवक्ता उग्र, कोर्ट में जड़ा ताला


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कसया, कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में न्यायिक प्रक्रिया को ठीक तरह से संचालित करने की मांग को लेकर गुरूवार को कसया तहसील के अधिवक्ता उग्र हो गये। साथ ही न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय में ताला जड़ दिया।
इधर वकीलों द्वारा तहसील के एक कर्मचारी के साथ दुव्र्यहार करने को लेकर तहसील के कर्मचारी भी घरना शुरू कर दिये। मौके पर मौजूद अधिकारी, अधिवक्ताओं से वार्ता कर मामलें को शान्त करने में लगें हुए है।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के कसया तहसील के अधिवक्ता कई महिनों से कोर्ट की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध थें और बार-बार कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज कराकर रहे थे। साथ ही प्रंत्येक कार्य दिवस को न्यायिक कार्य से विरत रहते थे। 
कोर्ट के बहिष्कार करने का यह आक्रोश गुरूवार को फूट पड़ा और अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए न्यायालय में ताला जड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR