Breaking News

एनएसएस शिविरार्थियों ने सफाई के लिए लोगों को किया जागरूक




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एसबीएम पीजी कालेज द्वारा गड़हिया प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मंे आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियो ने ग्राम सभा गड़हिया में घर घर जाकर लोगो को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता से होने वाले लाभ को बताया। साथ ही लोगो से इससे होने वाली बिमारियों  जैसे डायरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार आदि से बचाव के उपाय बताया कि हम अपने आस पास गंदगी को फैलने से रोके।
शिवरार्थियो को सम्वोधित करते हुए ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय वि. वि. केन्द्र फाजिलनगर की संचालिका बहन कु. भारती ने कहा कि आज नैतिक मुल्यों का हास हुआ है और हम अपने मर्यादाओं को भूलते जा रहे है। ऐसंे मे अपनी परम्पराओ एवं संस्कृति के संरक्षण के प्रति जागरुक होना पड़ेगा तभी स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव हो सकेगा।
विशिष्ट अतिथि डा. ममता मणि त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरार्थियो को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है तथा निर्धन व असहाय लोगो के मन मे सेवा भाव पैदा करता है। अगर आप अपने जीवन मे इस भाव को उतार लेते है तभी इस शिविर की सार्थकता है। कार्यक्रम का संचालन केसी चैरसिया तथा स्वागत कार्यक्रम प्रभारी डा. ज्योत्सना पाण्डेय पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी डा उमेश कुमार ने आये हुए सभी अतिथियो के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान शिविरार्थी कु. सुष्मिता, प्रियंका, संध्या, सोनू प्रसाद रामू, अवनीश ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डा.राजेश सिंह, डा. प्रभाकर मिश्रा, श्रवण कुमार, गिरिजेश मिश्र, रामजनम गुप्त, राहुल दुबे, संदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR