Breaking News

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की शुरूआत

नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी, 2015 को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की शुरूआत की। मतदाताओं को एक ही जगह पर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह पोर्टल निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.inपर उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल परक्लिक करके इसका लाभ ले सकता है।

इसके जरिए जो विभिन्न सेवाएं दी गयी हैं वे हैः
1.  निर्वाचन सूची में नाम ढूंढना।
2.  नए पंजीकरण के लिए अंग्रेजी/हिन्दी भाषा में ऑनलाइन आवेदन।
3.  यदि कोई संशोधन हो तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन।
4.  उपयोगकर्ता अपने पोलिंग बूथ, निर्वाचन क्षेत्र और संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का विवरण देख सकता है।
5.  उपयोगकर्ता बूथ स्तर के अधिकारी, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और अन्य चुनाव अधिकारी का संपर्क विवरण प्राप्त कर सकता है।
6.  उपयोगकर्ता आधार नंबर को चुनाव फोटो पहचान पत्र के विवरण के साथ जोड़ने के लिए उसमें डाल सकता है।
7.  उपयोगकर्ता को सीईओ कार्यालय की वेबसाइट का लिंक मिल सकता है।
8.  उपयोगकर्ता चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑडियो विजुअल लघु फिल्में देख सकता है।
9.  मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑडियो विजुअल स्क्रिप्ट भी उपलब्ध है।
10.  उपयोगकर्ता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में लघु शिक्षाप्रद फिल्म भी देख सकता है।
वर्ष 2015 को आसान पंजीकरण और आसान संशोधन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ष के दौरान निर्वाचन आयोग आईटी उपकरणों की मदद से मतदाताओं को हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR