Breaking News

कुशीनगर में विद्यालयों द्वारा शुल्क वसूली पर प्रशासन कड़ा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में माध्यमिक विद्यालयों द्वारा मनमाने ढ़ग से की शुल्क वसूली पर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। प्रशासन ने इसके लिए विद्यालयों को  निर्देश जारी कर अनुपालन कराये जाने पर जोर दिया है। 
कुशीनगर जिले में मनमाने ढ़ग से शुल्क वसूली की शिकायतों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। साथ ही हिदायत दी है कि शिकायत मिलने व जांच में मामले की पुष्टि होने पर निश्चत ही विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि शासन ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का शुल्क तय किया है। जिविनि ने कहा है कि शासन से तय शुल्क का अनुपालन करें। कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। साथ ही कहा कि ऐसे विद्यालयों में जहां शिक्षक अभिभावक संघ गठित हैं वहां संघ द्वारा निर्धारित सहयोग राशि के रूप में शुल्क लिया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR