Breaking News

समाज की संजीवनी है शिक्षा शक्ति- राजेश पाण्डेय



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर। शिक्षा समाज की संजीवनी शक्ति है। स्वस्थ्य समाज के निमार्ण मंे शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसीलिए शिक्षकों को अपने दायित्वों का सही निर्वहन करके देश व समाज के विकास मे अपना योगदान प्रस्तुत करना चाहिए। 
उक्त बातें पावानगर महावीर इण्टर कालेज फाजिलनगर में आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय सम्मेलन एवम शैक्षणिक गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद राजेश पाण्डेय ने कही।

उन्होनंे कहा कि बेतहासा बढ रही जनसंख्या के सापेक्ष शिक्षकों की कमी के कारण अभी तक कोई ऐसा माडल प्रस्तुत नही हो सका जिससे शिक्षा की गुणवक्ता बरकरार रह सके। तमाम बिसंगतियों एवम आभावों को झेलते हुए देेश के निर्माण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह शिक्षक समुदाय कर रहा है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य एवम विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान परिेवेश मे केवल शिक्षको को कोसने के अलावा अभिभावकों को भी अपने पाल्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान संघ के प्रान्तीय महामंत्री जगदीश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा का स्वरुप राष्ट्रीय अपेक्षा के अनुरुप नही हुआ जिसके चलते शिक्षा की पीड़ा गम्भीर हो चुकी है इस पीड़ा को समाप्त करने के लिए विभिन्न संघों मे बटे शिक्षक समुदाय को एक जुट होकर सधर्ष करना होगा।

उन्होने  वर्तमान परिेवेश मंे एक शिक्षक गुट के एक अध्यक्ष पर सेवानिवृत्त होने के बावजूद केवल राजनीतिक लाभ के लिए संघ के सर्वे सर्वा बने हुए है जो शिक्षको की पीड़ा को नही समझ पा रहे है क्योंकि उनका स्वयं का समस्याओं से काई सरोकार नही है। उन्होने कहा कि आज का शिक्षक संघ असली-नकली व फसली मे विभक्त है जिससे शिक्षक समुदाय को उबरना होगा।

सम्मेलन को मुख्य रुप से संरक्षक पण्डित रामदीन दूबे, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, प्रोफेसर प्रमोद पाण्डेय, जिला मंत्री संजय कुमार मिश्र, आदि ने संगोष्ठी के विषय शिक्षा के गुणात्मक विकास मे शिक्षक संघ की प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। सम्मेलन की अघ्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य केदार नाथ मिश्र व संचालन नंदा पाण्डेय ने किया। स्वागत गीत मनंजय तिवारी निर्मल प्रस्तुत किया। इस दौरान प्राचार्य डा. ओंकार नाथ मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य गण रामप्रसाद लाल श्रीवास्तव, गोरखनाथ पाण्डेय, प्रधानाचार्य रामआसरे प्रसाद, प्रेमचन्द्र शुक्ल, राजेन्द्र कुशवाहा, अशोक मिश्र, समीर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR