Breaking News

पूर्व डीईओ सहित दो दर्जन ज्ञात लोगो पर कुशीनगर में दर्ज हुआ मुकदमा


टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने एक विवादित भूमि के मामले में पूर्व जिला आबकारी अधिकारी सहित दो दर्जन ज्ञात व सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहितअन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा बुजुर्ग की है। जिसको लेकर पुलिस गुरूवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासिनी अलीमुन नेशा ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि गत 9 फरवरी की शाम 4 बजे के करीब आरोपी उसके गन्ने को काट डाले तथा झोपड़ी को तहस नहस करने लगे जिसका विरोध करने पर पीडि़ता को मारापीटा।
उस समय बचाव करने गए उसके दामाद ताजुद्दीन को भी पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व जिला आबकारी अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, कृष्णानंद, चंचल, हरेंद्र, योगेंद्र, सोनू, प्रिंस, सौरभ, पप्पू, सन्नी दो दर्जन ज्ञात तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस कार्यवाही में जूट गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR