Breaking News

कुशीनगर में हुआ शराब के 29 दुकानो का आवंटन



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मंे कलेक्ट्रेट सभागार में नवीनीकरण न कराए जाने वाले व नई सृजित शराब की 29 दुकानों का आंवटन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिकारियों की उपस्थिति में लक्की ड्रा निकाला गया।

जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक चले लाटरी प्रक्रिया में जिलाधिकारी लोकेश एम के निर्देश पर एडीएम रामकेवल तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी ओपी सिंह, सीओ सदर शशि शेखर सिंह तथा मंडलायुक्त द्वारा नामित असिस्टेंट कमिश्नर नागेंद्र माडवेल की मौजूदगी में लाटरी विधि से जिले के विभिन्न स्थानों पर नवीनीकरण न कराई गई दुकानों व सृजित नई दुकानों का आवंटन किया गया।

इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में गहमा गहमी बनी रही। आवंटित दुकानों में तीन देशी, 12 अंग्रेजी, 11 बियर तथा माडल शाप तीन शामिल रहे।

जिला आबकारी अधिकारी ओपी सिंह ने बताया नवीनीकरण न कराए जाने के कारण तीन देशी व दो माडल शाप, 4 विदेशी शराब की दुकानें शामिल रही हैं। इसके अलावा एक माडल शाप, विदेशी 8, बियर की 11 दुकानें नव सृजित का आवंटन प्रक्रिया पूरी की गई है। नई दुकानों के साथ अब पूरे जिले में देशी की 191, अंग्रेजी की 67, बियर की 60 व माडल शाप की 6 दुकानें हो गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR