Breaking News

कुशीनगर के 165 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें हाईस्कूल और इंटर के 1,00,770 परीक्षार्थी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुशीनगर में कुल 165 केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों पर पहली बार 19 फरवरी से परीक्षा शुरू हो रही है।
ज्ञातव्य हो कि यूपी बोर्ड परीक्षा में मात्र दो सप्ताह से कम ही दिन बाकी बचे हैं। जिसको लेकर परीक्षा की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है। जिले के पडरौना तहसील में 48, हाटा में 43, कसया तहसील क्षेत्र में 37 और तमकुहीराज के  37 केन्द्रों को मिला कर जिले कुल 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 1,00,770 परीक्षार्थी भाग लेने वाले है।
आकड़ो के अनुसार कुशीनगर में हाईस्कूल में संस्थागत 26237 छात्र व 30637 छात्राएं, साथ ही व्यक्तिगत छात्र 1698 और छात्रा 689 को मिलाकर हाईस्कूल के कुल 59,304 परीक्षार्थी शामिल होने वाले है। इसी तरह इंटरमीडिएट संस्थागत के रूप में 17288 छात्र, 22091 छात्राएं, व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में 1241 छात्र और 846 छात्राओं को मिलाकर 41466 लोग परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सामग्रियों के पहुंचने के साथ ही तैयारियां जोर पकड़ने लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR