Breaking News

कुशीनगर में स्थापित हुयी अज्ञेय की प्रतिमा, लोकापर्ण की तैयारी



टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कसया ,कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय में महान साहित्यकार सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्सायन  की स्मृति में संग्रहालय के सभागार का नाम अन्न्ोय स्मृति सभागार किये जाने के उपरान्त सभागार के बाहर परिसर में टेम्पल एरिया मैनेजमेन्ट कमेटी के द्वारा अन्न्ोय की मूर्ति की भी स्थापना में करायी गयी है।

इसके लोकार्पण की प्रक्रिया शीघ्र ही मण्डलायुक्त गोरखपुर द्वारा पूरी कर ली जानी है। राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर में आये श्री सैम्फिल ने संग्रहालय के प्रभारी धनंजय राय के साथ स्थापित प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और यहां उपर छतरी बनाये जाने का भी प्रस्ताव रखा।

जानकारी के अनुसार लगभग 35 हजार की लागत से इस प्रतिमा का निर्माण वाराणसी में कराया गया है जिसका सारा खर्च टेम्पल एरिया मैनेजमेन्ट कमेटी द्वारा उठाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्न्ोय का जन्म तथागत की महापरिनिर्वाण स्थली में हुआ था। उन्होने पूरे विश्व में कुशीनगर की पहचान को लेकर अपने साहित्य के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR