Breaking News

भारत निर्माण जन सूचना अभियान 8 को होगा शुरू


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। पत्र सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से कुशीनगर जनपद में 8 से 10 जनवरी तक भारत निर्माण जन सूचना अभियान चलाया जाएगा।

उक्त बातें पत्र सूचना वाराणसी कार्यालय के  सहायक  निदेशक हरीलाल ने कही। वे सोमवार को पडरौना नगर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनता के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सही जानकारी, सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के विविध कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की ग्रामीण जनता तक पहुंचाना तथा जनता की जिज्ञासा को पूरा करना है।

इस कार्यक्रम मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण, मध्याह्न भोजन योजना, समन्वित बाल विकास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सूचना का अधिकार आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर गोष्ठियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल फतेह मेमोरियल इंटर कालेज तमकुहीराज निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर सहायक निदेशक लखनऊ सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान प्रदेश भर में 8 जनसूचना अभियान आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR