Breaking News

प्राथमिकताओं में बरती गयी अनियमितता, 31 अधिकारियों के रूके वेतन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विकास में बरती गयी लापवाही पर फिर 31 कर्मचारियों के बेतन रोकने के आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा द्वारा बेतन रोकने का यह आदेश शासन के प्राथमिकता वाले 36 विन्दुओं को लेकर था जिसमें एक अधिकारी को छोड़ सबके द्वारा लापवाही  की गयी है, बताया गया।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के जिलाधिकारी आर सैफिल शनिवार को आयोजित मासिक बैठक में उस समय विफर पड़े जब उनके सामने शासन की प्राथमिकताओं के 36 विन्दुओं पर एक अधिकारी को छोड़ 31 अधिकारियों ने पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत नही किया।
जिस पर जिलाधिकारी ने 31 अधिकारियों का बेतन रोकने का आदेश दे दिया साथ ही  स्पष्टीकरण के साथ गांवों के विकास रिपोर्ट व उसके फोटोंग्राफ्स भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में मात्र एक अधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अर्थ है कि अन्य द्वारा शासन की प्राथमिकताओं की 36 विन्दुओं पर अनियमितता बरती जा रही है। जिलाधिकारी कुशीनगर श्ख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर विसा कार्यो में लापरवाही बरती गयी तो किसी को बक्शा नही जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR