Breaking News

मांगे नही मानी गयी तो धरना आमरण अनशन में हो गया तब्दील


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना नगर स्थित उदित नारायन पीजी कालेज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इसके पूर्व वह  लगातार आठ दिनों तक धरने पर बैठे थे।
अपूर्ण परीक्षाफल प्रकाशित करने तथा आनलाइन छात्रवृत्ति फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से करीब एक हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
आमरण अनशन का नेतृत्व छात्रसंघ के महामंत्री राहुल शाह ने किया है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र परीक्षाफल नहीं निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि अपूर्ण परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने से संबंधित छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए हैं।
आमरण अनशन के दौरान बैजनाथ सिंह, राजेश गुप्ता, प्रिंस मिश्रा, अरुण राय, रवि चैहान, कमलेश तिवारी, अभिषेक सैनी, प्रिंस तिवारी, संदीप मिश्रा, दिवाकर चैहान, योगेश सिंह, हेमंत मिश्रा, अजय यादव, विकास जायसवाल, प्रमोद पटेल, अभिषेक चैबे, पंकज यादव, अजीत यादव, प्रदीप गुप्ता, मंटू गोंड़, अंकित तिवारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR