Breaking News

लापरवाही से क्षुब्ध जिलाधिकारी ने रोका 25 अधिकारियों का बेतन



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री से संदर्भित मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने एक बार फिर कठोर कदम उठाया है।

अधिकारियों के लापरवाही से त्रस्त हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को कुशीनगर के 25 अधिकारियों का एक साथ वेतन रोकने का आदेश दे दिया। लम्बित मामलों के निस्तारण तक वेतन आहरित नहीं होगा।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मुख्यमंत्री के बेबसाइट पर अपलोड शिकायतों का अवलोकन किया गया तो पता चला कि शिकायतों का निस्तारण अवशेष है।

जबकि इन शिकायतों के निस्तारण को लेकर बार-बार हिदायत दी जाती रही कि समयबद्ध सीमा तक इनका निस्तारण करें। इसका अनुपालन नहीं किया गया। यह शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास है तथा कठोर कार्यवाही का आधार प्रस्तुत करता है। इसलिए संबंधित अधिकारियों का वेतन रोका जाता है। जब तक लंबित मामलों को निस्तारण नहीं हो जाता, वेतन बाधित रहेगा।हालाकि कुशीनगर जिलाधिकारी द्वारा उठाया गया यह कदम पहली वार नही है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों की लापवाही अधिकाधिक सामने आयी है।
 

जिसमें प्रमुख रूप से  एसडीएम पडरौना, तमकुही, कसया, हाटा, जिलापूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियता बाढ़ खंड, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधि अभियंता विद्युत पडरौना व कसया, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्राचार्य डायट, जिला पशु चिकित्साधिकारी, सीडीओ, जिला विकास अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सचिव मंडी परिषद, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारीके नाम शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR