Breaking News

छात्रों के मांग को पूरा करने का मिला आश्वासन


    केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने की पहल

 टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उदित नरायण पीजी कालेज में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़वाने व अनुसूचित जाति के 250 छात्र छात्राओं का नाम सूची से बाहर निकालने की मांग को लेकर चल रहा छात्रों का आमरण अनशन तीसरे दिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह की पहल पर टूट गया।

ज्ञातव्य हो कि उदित नारायण पीजी कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं का गत वर्ष का स्नातक स्तरीय परीक्षा परिणाम अपूर्ण घोषित किया गया। चालू शैक्षणिक वर्ष के छात्रवृत्ति लाभ के लिए प्रभावित छात्र छात्राएं आवेदन पत्र भरकर जमा करने से वंचित रह गये।

इसी में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी खत्म हो गई। दूसरी ओर चालू वर्ष के 250 छात्र छात्राओं का नाम छात्रवृत्ति की सूची से बाहर कर जंक सूची में डाल दिया गया था।

जिसके विरोध में कालेज के छात्र छात्राओं ने बीते एक सप्ताह तक कालेज परिसर में ही धरना दिया। पूर्ण परीक्षा फल घोषित करने, छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की तिथि बढ़वाने, व जंग सूची से नाम बाहर निकालने की मांग पूरी न हुई तो छात्रों ने धरने को आमरण अनशन में परिवर्तित कर दिया। उसके बाद रविवार को अनशन कारी हा़त्रों का स्वास्थ्य बिगड़ गया तो चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। हालत खराब होने की सूचना पाकर कालेज में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने तत्काल जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर मामले से अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को मौके पर भेजा इस दौरान कालेज के प्राचार्य डा. जय गोविंद मिश्रा भी बुलाए गए। घंटोभर चली संयुक्त वार्ता के बाद जिविनि ने लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद पडरौना सांसद कुंवर आर.पी.एन. सिंह ने छात्रों को जूस पिलाकर आमरण अनशन खत्म करवाया।

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव तिवारी, महामंत्री राहुल शाह, सुनील दीक्षित, दीपक जायसवाल, राजन सोनी, रजत सिंह, आदित्य मिश्रा, अजीत यादव, योगेश सिंह, नूतन, पूजा, अंशु, प्रियंका, महिमा, हरेंद्र गौतम, नेहा, शमीम, गिरिजेश, अभिषेक सिंह, पवन, बजरंगी यादव, दीवाकर चैहान, पन्ने लाल यादव, प्रदीप मोदनवाल, राजू जायसवाल तमाम छात्र व छात्राएं  मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR