Breaking News

जालसाजी वाले मेल से करदाता रहें सावधान -आयकर विभाग



नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सोमवार को कर दाताओं को अगाह किया है कि जीमेल की एक आई डी से किसी के द्वारा एक मेल भेजा जा रहा है, जिसमें कर योग्य आय से संबंधित फाईल डाउनलोड करने को कहा जा रहा है। जो पूर्णतया अबैध है।

चर्चा में आई incometa.india-gov-india@gmail.com नामक मेल आईडी आयकर विभाग की नही है। यह स्पष्ट किया जाता है कि आयकर विभाग द्वारा जीमेल, याहू जैसे निजी ईमेल के पते से कोई सूचना नहीं भेजी जाती। करदाताओं को सावधान किया जाता है कि इस तरह के मेल को तवज्जो नहीं दें और कोई अटैचमेंट भी डाउनलोड नहीं करें। इनमें वायरस हो सकता है।

करदाताओं को सलाह दी जाती है कि उन्हें यदि इस तरह का मेल मिलता है तो वे आयकर विभाग की राष्ट्रीय वेबसाइट www.incometa.india.gov.in पर रिपोर्ट फिशिंग बटन दबाएं।



कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR