Breaking News

दस बर्ष बाद खुलेगा कुशीनगर में सूचना और साहित्य केन्द्र

कुशीनगर का  दवार
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक केंद्र के लिए प्रसिद्ध कुशीनगर के साहित्य के बारे में अब आसानी से ज्ञान मिल सकेगा। इसके लिए  कुशीनगर स्थित 10  वर्षो से बंद पड़े भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सूचना और साहित्य बिक्री केन्द्र को शीघ्र ही चालु करने का निर्णय लिया गया है।
इसके शुरू होने से पर्यटकों को पुरातत्व संबंधी साहित्य एवं सूचनाएं आसानी से मिल सकेगीं। पिछले माह यहां आए सारनाथ मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद् अजय श्रीवास्तव ने कुशीनगर भ्रमण के दौरान इसे तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया है।
ज्ञातव्य हो कि भारतीय व विदेशी पर्यटकों को पुरातत्व संबंधी साहित्य एवं सूचना उपलब्ध कराने के लिए महापरिनिर्वाण मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थित पोर्टाहट में 1 जनवरी 2004 को सूचना तथा बिक्री केन्द्र का विधिवत उद्घाटन किया गया था। यहां से पर्यटकों को पुरातत्व संबंधी सूचनाएं और साहित्य उपलब्ध होती थी। कुछ ही दिनों बाद यह केंद्र बंद हो गया था। जो लगभग 10 वर्षो से बंद पुनः शुरू होने जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR