Breaking News

अधिवक्ता नुरूल होदा हत्याकांड का मामला गहराया

 सड़क पर उतरे जिले के अधिवक्ता, किया प्रर्दशन
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर ।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अधिवक्ता नुरूल होदा हत्याकांड का मामला गहराता जा रहा है। लगातार प्रदर्शनों के बाद अधिवक्ता गुरुवार को सड़क पर उतर गये और जिला एवं सत्र न्यायालय के निकट राष्र्टीय राज मार्ग 28 बी पडरौना-कसया को जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कुशीनगर के जिला एवं सत्र न्यायालय में पूरे जिले भर से अधिवक्ता पहुंच गये। एकत्रित अधिवक्ताओं ने पडरौना-कसया मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि मामले में कसया थाने के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई के साथ मृतक के परिजनों को अहेतुक सहायता दिलायी जाए।
इस प्रर्दशन में कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन, दीवानी न्यायालय तथा दी बार एसोसिएशन कसया कुशीनगर के अधिवक्ता, तहसील के जुटे अधिवक्ता शामिल होते हुए तीसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे।
स्थिति ऐसी थी कि कचहरी से अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गये। कुछ ही देर अधिवक्ताओं की यह भीड़ सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता की हत्या साजिश के तहत हुई है। जब तक आरोपी पुलिस कर्मी जेल नहीं जाते आंदोलन जारी रहेगा। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पीडि़त परिवार को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता तथा सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन जमकर कोसा। वही  अधिवक्ता चंदेश्वर गोविंद राव, ज्ञानप्रकाश तिवारी, महंथ गोपाल दास आदि ने भी संबोधित किया।
दिन के 12.00 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस जाम को एसडीएम व सीओ सदर ने डीएम को संबोधित पत्रक लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया। जब मौके पर पहुंचे इस दौरान बद्री दूबे, ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र गोविंद राव, विपिन तिवारी, ओमप्रकाश द्विवेदी, रविंद्र मणि, अंबरीश चैबे, जितेंद्र चैबे, विरेंद्र शुक्ल, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश तिवारी, राजकुमार तिवारी, पारसनाथ चैबे, शशि कुमार चैबे, विनय मिश्र आदि मौजूद रहे। जिला एवं सत्र न्यायालय में सिविल कोर्ट बार एसो. के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप गोविंद राव, महामंत्री मुकेश चंद पांडेय, उपाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ चैबे, प्रमोद कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR