Breaking News

छात्रबृति डाटावेस 15 तक करे आन लाइन

 15 जुलाई के बाद स्वीकार नही होगे आवेदन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। छात्रवृत्ति वितरण के लिए आन लाइन डाटाबेस 15 जुलाई के भीतर अगर आवेदन नहीं किया तो शिक्षण संस्थानों एवं पाठ्यक्रमों आदि का आन लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे। कुशीनगर में अभी 115 विद्यालय अभी बाकी है। जबकि 224 माध्यमिक विद्यालयों में से 109 ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

पिछ़डा समाज कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों विद्यालयों में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि का वितरण प्रति वर्ष बजट की उपलब्धता की सीमा तक अब आन लाइन आवेदन कर मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने की अनिवार्य व्यवस्था इस वर्ष 2014-15 में लागू की गई।

जिसे विद्यालयों द्वारा स्वयं मास्टर डाटा बेस 15 जुलाई 14 तक आन लाइन करना है। यह भी बताया गया कि 15 जुलाई तक ऐसा न करने वाले शिक्षण संस्थानों एवं पाठ्यक्रमों आदि का आन लाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR