Breaking News

छठ पर्व की छटा से चमकने लगे गाँव व शहर

शिक्षित युवतियों का एक समूह नरेन्द्र मोदी को प्रधानमन्त्री बनने के लिए रखा व्रत
 

मिथिलेश कुमार गुप्ता
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
दुदही, कुशीनगर। छठ पर्व  की छटा में पुरा गाँव व शहर सराबोर रहा। दुदही स्थित शिव पार्वती मन्दिर परिसर में बने तालाब का दृश्य शाम होते ही अद्भूत हो गया। बिजली के बल्ब व मिट्टी के दीपकों से पूरा परिसर जगमगा उठा। व्रती महिलाओं ने स्तलगामी  सूर्य को अघ्र्य देकर अपने परिवार, समाज व देश के लिए षष्टी देवी से आर्शीवाद लिया । 

 छठ के  अवसर पर  उमड़े श्रद्धालु
गुरुवार से प्रारम्भ छठ महाव्रत का आज अन्तिम दिन रहा जब व्रती महिला व पुरुषो ने  48 घण्टे निराहार रहकर सूर्य उपासना में तन-मन-धन को लगा दिया था ।  इतना ही नही दुदही छठ घाट पर हिन्दु-मुस्लिम एकता की तरजीब देखने को मिली। धर्म ग्रन्थों के मुताबिक छठ महापर्व की महता जग जाहिर है। महिलायें इस व्रत को पुत्र प्राप्ति, धन व अमन-चैन के लिए करती आ रही हैं। लेकिन इस बार कुछ युवा पढी-लिखी महिलाओं ने इस व्रत का विशेष महत्व बताया।

समाज सेवा व राजनीति की बातों में रुचि लेने वाली व्रती फुलकुमारी देवी,आशा मिश्रा, ममता गुप्ता, मीरा जायसवाल, लालता देवी आदि ने बताया कि इस बार छठ परमेश्वरी का व्रत पुत्र, धन-धान्य व सुहाग के साथ नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमन्त्री बनने के लिए रखा है।
 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR