Breaking News

सघन वाहन चेंकिंग में 63वाहनों का हुआ चालान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

पडरौना,कुशीनगर। सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत 63 बाहनो  के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान किया है। 

कुशीनगर में चालान का यह खेंल करीब दो माह से चल रहा है और लूट की घटनायें भी इसी तरह से जारी है। इस सम्बन्ध में कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनपद पुलिस ने गुरूवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 63 वाहनों का चालान किया गया। 

जिसमें प्रमुख रूप से कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र में 06 वाहन, जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र में 08 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 02 वाहन, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में 03 वाहन, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में 05 वाहन, पटहेरवा थाना क्षेत्र में 03 वाहन, विशुनपुरा थाना क्षेत्र में 10 वाहन, सेवरही थाना क्षेत्र में 02 वाहन, खड्डा थाना क्षेत्र में 02 वाहन, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 13 वाहन, हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 02 वाहन तथा कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में 07 वाहनों का चालन किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR