Breaking News

अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा के शिलान्याश के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बनने वाले अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा के शिलान्यास के लिए कुशीनगर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजने की रणनीति बनने लगी है ।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में बनने वाले अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा और मैत्रेय के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी हैं। आने वाले दिसंबर माह के किसी तारिख को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों इसकी अधार शीला रख दी जायेगी।
जिला प्रशासन ने इसके लिए कुशीनगर में मंगलवार को शिलान्यास के लिए स्थल का प्रस्ताव तय किया। बताया जा रहा है डीएम रिग्जियान सैंफिल, एसपी ललित कुमार सिंह, एडीएम और एसडीएम की टीम एयरस्ट्रिप पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने मुख्यमंत्री विमान की लैंडिग और टेकआफ, शिलान्यास पूजन, सभा, ठहरने आदि के इंतजाम, सुरक्षा आदि बिंदुओं का जायजा लिया।
टीम ने कुशीनगर के लीलावती देवी स्टेडियम का भी जायजा लिया। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रस्ताव तैयार करेगा। मुख्यमंत्री यदि बुद्ध प्रतिमा का दर्शन करने के लिए कुशीनगर आना चाहेंगे तो उस स्थिति में लीलावती देवी स्टेडियम में हेलीपैड बनने वाला है।
मैत्रेय और एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए दिसंबर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा। कार्यक्रम अंतिम रूप से शासन फाइनल करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR