किसानों व छात्रों को ठग रही है सपा-नियाज अहमद
मिथिलेश कुमार
टाइम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
दुदही,कुशीनगर। समाजवादी पार्टी की सरकार ने आज तक केवल ढिढोरा पीटने का कार्य किया है। दिखावे के लिए दिये गये लैपटाप की जगह पर अगर कहीं उद्योग लगाये गये होते तो आज पूरा प्रदेश रोजगार को लेकर काफी खुशहाल होता। प्रदेश की सरकार किसानों और छात्रों के साथ छद्म व्यवहार कर रही है। बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की सपा सरकार की कलई खोल कर रख देगी।

इस दौरान चर्चित बसपा नेता कलामुद्दीन सिद्दीकी, रियाजुद्दीन,शहनवाज हुसैन, मेहराब खान, गुड्डु प्रधान, सुभाष सिंह, रविन्द्र वर्मा, सब्बीर अहमद, मजिबुल्लाह लारी, दीनबन्धु जायसवाल,अमरजीत भारती आदि ने अपने वक्तव्य दिये। सभा का संचालन गौतम लाल ने की।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR