Breaking News

दारूल ऊलूम के बच्चों ने भी सिखा यातायात के नियम

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मनाये जारहे यातायात सप्ताह को लेकर यातायात पुलिस ने दारूल ऊलूम अनजूमन इस्लामिया के छात्र-छात्रों को भी यातायात के नियम बताये।

इस अवसर पर यातायात पुलिस संत कुमार ने यातायात चिन्हों पर प्रकाश दालते हुए उन पर विन्दूवार चर्चा करते हेमलेट के फायदे और तीन सबारियों को बैठाकर दो पहिया वाहन चालने से नुकसान बताये।

यातायात सब इन्सपेक्टर अनिल कुमार ने यातायात के नियमो पर बच्चों के बीच व्यापक प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं सबसे ज्यादा मरने वाले आपके हम उम्र ही होते है। जिसका कारण है कि आप को यातायात के नियमों की भलि भति जानकारी नही होती । इसी बता को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस यातायात माह मनाती है और सभी इसके नियम बताती है। आप सभी से अपील है की यातायात के नियम को भलि भातिं जाने और उसी के अनरूप वाहन चलाये। इस अवसर पर मदरसा के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहै।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR