Breaking News

कुशीनगर में अवैध शराब के साथ चार धराये



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

पडरौना, कुशीनगर  1 नवम्बर। अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुशीनगर में पुलिस ने 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए  35 लीटर अवैध कच्ची  शराब बरामद की है। 

कुशीनगर में अवैघ शराब के विरूद्ध यह अभियान करीब दो माह से चलाया जा रहा है पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के कसया थाने की पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त अशोक निशाद पुत्र स्व0 भुआल निशाद साकिन वार्ड नम्बर-07 जानकी नगर कस्बा कसया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया साथ ही मु0अ0सं0 1175/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। 

वही अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने गुरूवार को ही दो अभियुक्तगण  भोज निशाद पुत्र परदेसी निशाद एवं रन्नू निशाद पुत्र इन्दल निशाद  साकिनान पटनी थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 737, 738/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते जेल भेजा है

इसी के साथ नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्त झोटिल पुत्र दुःखहरन साकिन कलवारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और मु0अ0सं0 1059/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इसी क्रम में थाना जटहां बाजार पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त संजय पुत्र महाराजा साकिन जटहां बाजार थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद शबरी बरामद कर मु0अ0सं0 756/2013 धारा 41/109 सी0आर0पी0सी0 का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR