Breaking News

सोशल आडिट ग्रामसभा के सदस्यों के सामने कराने की माँग



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
दुदही, कुशीनगर। स्थानीय ग्रामसभा बांसगांव के पंचायत सदस्यों ने बीडीओ दुदही को एक ज्ञापन सौंप कर सोशल आडिट सदस्यों व ग्रामीणों के सामने कराने की मांग की हैं।

गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी के आफिस मे ज्ञापन सौंपते हुए दर्जन भर ग्राम पंचायत सदस्यों ने हस्ताक्षरित पत्र सौंपा। जिसमें सोशल आडिट करने गये नामित लोंगो पर आरोप लगाया कि पूर्व मे सोशल आडिट की कोई सूचना नही दी गयी और मात्र दस पन्द्रह लोगों जो ग्राम प्रधान के मातहत रहे के सामने सोशल आडिट शुरु कर दिया गया।

पंचायत सदस्यों का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी चोरी छुपे सोशल आडिट कराना चाहते हैं सदस्यों का आरोप हैं कि ग्राम प्रधान मनमानी करते है और पंचायत भवन मे बैठक न करवा कर अपने घर करवाते हैं। ज्ञापन सौंपकर विरोध जताने वालो में पंचायत सदस्य ललन यादव, राजनरायन, अलाउदीन खान, मैरुल नेशा, बंशराज, सुरेश पटेल, चन्द्रबली, जयप्रकाश, विरेन्द्र यादव, रामदरस, बैरिस्टर यादव व विद्यावती देवी मौंजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR