Breaking News

मुहल्लावासी अपने हाथों कर रहे सफाईकार्य

उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नही की जा सकी पडरौन मडुरही के जिरात मुहल्ले की नालियो की सफाइ 


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
दुदही,कुशीनगर। मुहल्ले वासी ही करने लगे नालियों की सफाई। सफाई कर्मी साहब बनकर घुम रहे हैं। जी हाँ विकास खण्ड के ग्राम सभा पडरौन मडुरही के जिरात मुहल्ले में तकरीबन एक वर्ष से ग्रामवासी सफाई के लिए शिकायत करते रहक हैं। 

एडीओ पंचायत द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा परन्तु जब जिरात मोहल्ले मे एक के बाद एक मासूम बुखार से पीडित होने लगे तो मुहल्ला वासियो ने नालियो की सफाई अपने हाथों से शुरु कर दिया। मुँह पर कपडा बाँधकर बज-बजाती नालियों की सफाई में मुहल्लावासी जुट गये है।

मुहल्ला निवासी राजेश गुप्ता, सुकई गुप्ता, श्रीराम बरनवाल, राधेश्याम मिश्रा, नागेश्वर गुप्ता, जगदीश वर्मा, शंकर प्रसाद आदि ने बताया कि एडीओ पंचायत दुदही से शिकायत करते हुए एक वर्ष बीत गये सिर्फ आश्वासन मिलता रहा मजबूर होकर हम लोंगो ने अपने हाथों सफाई शुरु कर दिया हैं। एैसे मे यहाँ तैनात सफाई कर्मी का वेतन रोक दिया जाना चाहिए। काम नही तो दाम नही।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR