Breaking News

जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन चैकस, तैयारी शुरू



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जन्माष्टमी के डोलमेला को लेकर पीस कमेटी में शान्ती पूर्ण ढ़ग से निपटने के लिए सारे पहलुओं पर चर्चा कर रणनीति बना ली।

बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक की अगुआई में कुशीनगर के पडरौना कोतवाली अन्र्तगत मिश्रौली चैकी पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में प्रशासन ने जन्माष्टमी केडोल मेंला को लेकर तमाम रणनीतियां बनायी गयी। 

सरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़े रूख अख्तियार किये है। इधर वहा सुविधा के नाम पर पानी, विजली, व एम्बुलेन्सकी व्यवस्था पर विचार किया गया। 

बताते चले कि सम्प्रायिक दंगों का शिकार रहा यह मिश्रौली डोल काफी चर्चित है। जन्माष्टमी के आते ही यहा सुरक्षा की सारी योजनाए ंबना ली जाती है ताकि कही किसी दशा में कोई अनहोनी न हो। इस बार यह डोल 29 अगस्त को है। जिसके लिए प्रशासन अभी से जुट गया है।  

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर , उपजिलाधिकारी पडरौना सचिन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पडरौना, कोतवाली प्रभारी पडरौना व चैकी प्रभारी बी पी मिश्रा सहित तमाम पुलिस व राजस्व के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद उपस्थित रहै। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR