Breaking News

वन्दे मातरम् के धुनपर थिरक उठा कुशीनगर


ध्वजारोहण कर जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण
सम्मानित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी


कुशीनगर । आजादी की याद दिलाने वाला भारत पर्व स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर बन्देमारतम् की धून पर पूरा कुशीनगर थिरक उठा। मिठाई बाटी और तिरंगें लिये लोगों ने आजादी की 67 वें बर्षगाठ को याद कर प्रभात फेरियां निकाली।

भारत माता की जय के साथ गाँधी, सुबाष,के नारों से जनपद के हर शिक्षण स्थान अपने आप को परिलक्षित करते देखे गये। इस अवसर पर जनपद के सरकारी गैर सरकारी संस्थाओ पर जहा विभाग के प्रमुखो ने घ्वजारोंहण किया वही अमर शहिदो को नमन करते हुये संविधान के मान सम्मान और स्वाभिमान के रक्षा करने का संकल्प लिया।

जगह -जगह स्कुली बच्चो ने जनपद में प्रभात फेरी निकाली व देश भक्ति कार्यकर्म प्रस्तुत कर वीर शहिदो को याद की। इसके अलावे स्वत़त्रता सेनानियो के साथ विभिन्न विद्यालयो मेधावी छात्रो को जगह जगह सम्मनित किया गया।

स्वतन्त्रता दिवस के इस पर्व पर सर्व प्रथम जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर कलेक्टेªट भवन पर जिलाधिकारी आर0 सैम्फिल ने ध्वजारोहण किया जिलाधिकारी श्री सैम्फिल ने अमर शहिदो व देश के संविधान निर्माताओ को नमन करते हुये कहा कि हमे ये स्वतन्त्रता दिवस देश के लाखो नौजवान और क्रान्तिकारियो के बलिदान देने के बाद प्राप्त हुई है अमर शहिदो को पुरा करना ही हमारा नैतिक कर्तव्य और उन महान आत्माओ को सच्ची श्रद्धान्जली होगी। कार्यकर्म के अन्त मे जिलाअधिकारी श्री सैम्फिल ने पौध रोपण भी किया।

इसी तरह पुलिस लाईन मे पुलीस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को  सलामी दिया। इसी तरह जिला पंचायत कार्यालय मे जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री देवी जायसवाल मुख्य चिकित्साअधिकारी कार्यालय मे सी एम ओ हरिगोविन्द वर्मा जिला सस्त्र न्यायलय मे जिला जज ए. के. उपाध्यय, विकाश भवन मे सी डी ओ जनार्धन बर्नवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मे डी.आई.ओ.एस. डा. सन्तोष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय मे बी एस ए प्रदीप पाण्डे जिला उध्यान कार्यालय मे उद्यान अधिकारी विजय बहादुर मौर्य के साथ साथ ही सयुक्त जिला चिकित्सालय मे सी एम एस सी पी दूबे, सहित वाणिज्यकर विभाग, आर टी ओ कार्यालय मे ध्यवजारोहण कर झण्डे को अधिकारियो ने सलामी दी। इसके साथ ही जिला स्टेडियम में क्रास कंट्री रैली का भी आयोजन किया गया था। जिला क्रीड़ा अधिकारी की देख रेख में खेल प्रतियोगिता को हरी दिखाकर जिला उद्यान अधिकारी विजय बहादुर मौर्य ने रवाना किया। 

वही इसी क्रम में जनपद के तमाम शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-घाम से मनाया गया। जिसमें महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में मुख्य अतिथि हरिगोबिन्द चैवे ने ध्वजारोहण कर बच्चों मिठाईयां वितरित करायी। संस्थान के प्रधानाचार्य ममता तिवारी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। वही श्री रविन्द्राश्रम संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवजी त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर बच्चों में मिठाई वाटी साथ-साथ बृक्षा रोपण किया। जिले के अधिकाश प्राथमिक व जुनियर हाई स्कूल में प्रभात फेरियां निकाल स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-धाम से मनाया। 

एक अन्य समाचार के अनुसार जनपद के गोड़रिया स्थित श्रीमती चन्द्रकाली संस्कृत उ.मा. विद्यालय में प्रधानाचार्य रामजी उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर विद्यालय के बरिष्ठ अध्यापक अजय कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर विनोद उपाध्याय, संजय तिवारी , हंसराज यादव सहित कई अध्यापक व कर्म चारी उपस्थित रहे। वही देवरहवा वाबा उ.मा. विद्यालय गुरवलिया में भी प्रबन्धक लल्लन पाण्डेय ने घ्वजारोहण किया।

एक अन्य समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मात्र नगरपालिका पडरौना द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जलकल परिसर मे अयोजित स्वतन्त्रता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
जिसमें पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष शिवकुारी देवी केे द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो एव उनके आश्रितो को साल ओढा कर सम्मानित किया इसमे स्वतन्त्रता सेनानी के लहरी प्रसाद कुन्ती देवी विजय प्रकाश पाण्डे शितल प्रसाद रामध्यान बुद्वा देवी एव चन्द्रिका वर्मा आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर विभिन्न स्कुली के बच्चो ने देश भक्ति कार्यक्रम दिखाकर अतिथियो का मन मोह लिया। इस मौके पर एस डी एम सचीन सिंह रामेश्वर कुशवाहा आर के मौर्य पुर्व विधायक डा0 वी के मिश्रा मोहम्मद कैश सहित नगर के सभी र्वाड सदस्य के साथ सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR