Breaking News

कुशीनगर में दो की गयी जान, कई बीमार


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उल्टी-दस्त एवं बुखार से एक दर्जन बच्चे बीमार हैं। वहीं अज्ञात बीमारी के कारण एक दो वर्षीय बच्चे की मौत का मामला प्रकाश में आया है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के विकास खंड पडरौना अन्र्तगत ग्रामसभा मेला नगरी में पृथ्वी चैहान के पुत्र अमर 2 वर्ष को तेज बुखार होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए स्थिति में नियंत्रण नहीं होता देख डाक्टरों ने दूसरे दिन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

वहीं गांव के दिवाकर एवं अरुण शुक्ला के लड़के रूपम 10 वर्ष, खुशी 7 वर्ष, नेहा 5 वर्ष सहित एक दर्जन बच्चे बीमार हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे हुए है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि गांव में दस वर्ष पूर्व छिड़काव हुआ था। इस समय न तो किसी छिड़काव की व्यवस्था है और न ही टीकाकरण की।

इस संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डा. हरगोविंद वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था। शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर बीमार बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR