Breaking News

कुशीनगर की सुरक्षा पर पैरा मिलिट्री फोर्स का होगा पहरा


कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर की सुरक्षा कवच को तोड़ना अब आसान नही होगा। इसकी सुरक्षा पैरामिलिट्री फोर्स करेगी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

कुशीनगर की सुरक्षा के बावत शनिवार को टेंपुल एरिया मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुयी। जिसमें मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व होमगार्ड की संख्या बढ़ाने की बात कही।
 
वही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ललित कुमार सिंह ने कहा कि कुशीनगर मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिपोर्ट तैयार हैं उसे जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने आम जनता को भी सचेत रहने का सुझाव दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिगोविन्द वर्मा ने पर्यटकों हेतु बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने की बात कही।
 
इसके पूर्व भिक्षु अस्सजी थेरो, भंते महेन्द्र, संचालक ब्रजेश मणि त्रिपाठी, विरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, किरन सिंह, अंबिकेश त्रिपाठी, राजेन्द्र शर्मा, अनुपम पाठक आदि ने सुरक्षा संबंधी सुझाव प्रस्तुत किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बोधगया की घटना के बाद कुशीनगर की सुरक्षा को लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स की एक प्लाटून स्थापित  करना जरूरी है जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
  
फ्रा सोमपोंग, फ्रा अथार्नधम्मानुसित, बाबू लामा, वांग, एसडीएम मंशाराम वर्मा, सीओ बीआर सरोज, नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्धेशिया, इरशाद अली, हरिहर शुक्ल, राहुल, अंबिकेश त्रिपाठी, आरएम गुप्त, रामआधार यादव, सुशील कुमार पाठक, हरिशंकर सिंह, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR