Breaking News

अधिकारियो ने बैठक कर शान्ति व सदभावना के लिए आम जन से की अपील




कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शान्ति सदभावना बैठक का आयोजन कर अधिकारियों ने सदभावना कायम रहे इसके लिए आम जन से अपील की। 

कुशीनगर के पडरौना नगर के कोतवाली परिसर में आयोजित शान्ति सद्भावना में बतौर मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक जे0 पी0 सिंह ने उपस्थित नगर के सम्मानित नागरिकेां को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत ऐसा देश है जहां हिन्दू, मुस्लिम , सिख , इसाई सब एक साथ रहते हैं ऐसे में इस देश में सभी को एक समान से देखा जाता है।

कानून यह कहता है किसी भी प्रकार से किसी भी जाति से कोई बात हो तो उसे जाति और धर्म से न जोड़े और न ही जाति धर्म के नाम पर माहौल को खराब किया जाय कि जिससे शान्ति सद्भावना बनी रहे। इस दौरान बैठक के बाद नगर में शान्ति सद्भावना रैली निकाली गयी जो नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए पुनः कोतवाली परिसर जा कर सम्पन्न हुई ।  इस अवसर पर सी0ओ0 टैªफिक मु0 अकमल , कोतवाल पडरौना बिजय राज,  एस.पी. पीआरओ जयन्त कुमार सिंह सहित समाज सेवी एवं राजनैतिक दल , ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR