नेलोपा का आमरण अनशन चौथे दिन भी शबाब पर
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला मुख्यालय पर नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले 6 सुत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से चल रहा आमरण अनशन शनिवार को भी अपने शाबाव पर था।

ज्ञातव्य हो कि सोमवार से शुरू यह अनशन बुधवार को आमरण अनशन में परिवर्तित हो गया था। उसके बाद से प्रर्दशन कारी नेलोपा कार्यकर्ता प्रर्दशन स्थल पर जमे हुए है और अपनी मांग को हर कीमत पर मनवाने के प्रयासरत है।
इस अवसर पर मंकेश्वर गुप्ता, फखरे आलम अंसारी, फारुक अंसारी, जमील अंसारी, सिराज अंसारी, शाह आलम, अफरोज आलम आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR