Breaking News

लैपटाप से घर बैठे विश्व की जानकारी से अवगत होगीं छात्र छात्राएं- बसीम




                          लैपटाप पाकर प्रफुलित हुए छात्र-छात्राएं
लैपटाप वितरण के बाद पडरौना तहसील के 1366 छात्र-छात्राओं के खिल उठे चहरे 


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अपने वादों पर खरा उतरती नजर आरही है। लैपटाप की खुशी हर विद्यार्थी के चेहरे पर मुस्कान लाने और देश विदेशी  को संचार के माध्यम से जोड़ने में मद्दगार सावित होगी।

उक्त बाते जनपद मुख्यालय स्थित जिला स्टेडियम के बैडमिन्टल हाल में आयोजित लैपटाप वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि वेसिक शिक्षा एवं बाल पुष्टाहार मंत्री एवं कुशीनगर के जिला प्रभारी मंत्री वसीम अहमद ने कही ।

उन्होने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह का सपना था कि छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा दी जाये और उन्हें पूरी दुनिया की जानकारी घर बैठे मिले वह सपना आज पूरा होने जारहा है। उन्होने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश सिंह यादव चुनाव के दौरान अपने द्वारा किये गये वायदे को पूरा करने में लगें हुए है। इसी का नतीजा है कि आज कुशीनगर जिलें की इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण 1366 छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जारहा है।

 मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव समाज केदवे कुचले को उपर उठाने में लेगें हुए है। चुनाव के दौरान जनता के बीच किये गये वायदे जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के हमारी वेटी उसका कल योजना के तहत तीस हजार रूपये देने का कार्य किया है। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने कहा कि यह योजना देश ही नही विश्व की सबसे अच्छी योजना है। छात्र-छात्राएं लैपटाप के माध्यम से अपना भविष्य सवार सकते हैं।उन्होने कहा कि जिस मकसद से प्रदेश सरकार ने तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लेपटाप देने का फैसला किया है उससे छात्र-छात्राओं में उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे मिल का पत्थर साबित होगा।

समारोह को हाटा के विधायक राधेश्याम सिंह, राज्यमंत्री डा. पी के राय, रामकोला के विधायक डा. पूर्णमासी देहाती, कमीश्नर गोरखपूर पी के गुप्ता ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता साप जिलाध्यक्ष रामअवध यादव तथा संचालन मजिबूल्ला राही ने किया।कार्यक्रम के पहले जिला स्टेडियम में प्रभारी मंत्री वसीम अहमद, राज्य मंत्री डा. पी के राय, मण्डलायुक्त पी के गुप्ता  जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने बृक्षा रोपण किया। इस अवसर पर सी डी ओं जर्नाधन बर्नवाल, एस. एन शुक्ल एडीएम कुशीनगर, बी एस ए. प्रदीप कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक, डा. बी के मिश्रा, कैसरजमाल टीटू, भोला यादव बनारसी यादव कौशल शुक्ला, जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा  समेत समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR