Breaking News

भुमि सर्किल रेट बढ़ने का कुशीनगर में विरोध


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अगस्त से प्रभावी हुई भूमि सर्किल रेट सूची में मनमानी बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए स्टांप विक्रेताओं व अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

प्रर्दशन कारियों ने सोमवार को प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि नए निर्देश के मुताबिक 651 वर्ग मीटर से 1500 वर्ग मीटर तक के पंजीयन कुल रजिस्ट्री में 75 फीसद होते हैं। इन्हीं से सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति होती है।

उन्होने कहा है कि जिलाधिकारी की मंशा के अनुरूप व इन्हें धोखे में रखकर 65 से 275 फीसद की बढ़ोतरी की गयी है। ज्ञापन के माध्यम से मूल्य बढ़ोतरी 10 फीसद किए जाने की मांग की गयी। इस दौरान सागर कुशवाहा, राजगुरु, राधेश्याम शर्मा, संतोष यादव, शौकत अली, महबूब अली, अनिल कुमार ठाकुर, कृष्ण शंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR